जम्मू में नगर निगम का एक्शन, Medalist पूर्व सैनिक का तोड़ा घर

Tuesday, Jan 07, 2025-06:15 PM (IST)

पुंछ(धनुज): सरस्वती भूमि पर अवैध कब्जे के खिलाफ आज दोपहर बाद राजस्व विभाग ने पुंछ नगर के आजाद मोहल्ला वॉर्ड नंबर 16 में पुलिस और नगरपालिका का सहयोग अभियान चलाया गया। इस दौरान राजस्व विभाग ने क्षेत्र में सरकारी भूमि पर कब्जा कर बनाए गए 2 अवैध घरों को जे.सी.बी. मशीन से गिराया।

यह भी पढ़ेंः अब्दुल्ला खानदान की चौथी पीढ़ी उतरेगी सियासी मैदान में! पढ़ें...

जानकारी के अनुसार इन घरों में एक घर भारतीय सेना के पूर्व सैनिक एवं आतंकियों से लोहा लेते हुए घायल होने पर सेना पदक प्राप्त करने वाले अब्दुल खालिक पुत्र दिवान अली मूल निवासी मेंढर एवं वर्तमान निवासी पुंछ का जबकि दूसरा घर जहीर अहमद पुत्र अली बहादुर का है।

यह भी पढ़ेंः Breaking : जम्मू-कश्मीर के इस Road पर शुरू हुई Traffic, बर्फबारी के कारण बंद हुआ था रास्ता

इस अभियान को लेकर पीड़ित पूर्व सैनिक अब्दुल खालिक का कहना है कि उन्होंने यहां जो भूमि खरीदी थी उसका खसरा नंबर 1027 है। उन्हें यह सरकारी भूमि मलकीत बात कर दे दी गई। इस जमीन पर वह 2 सालों से घर बना कर रह रहे हैं। अगर आज अगर उनका घर सरकारी भूमि पर होने के कारण गिराया गया है तो उन्हें उनकी वह भूमि उपलब्ध कराई जाए। वहीं नायब तहसीलदार का कहना है कि सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ किसी प्रकार की नर्मी नहीं बरती जाएगी।

यह भी पढ़ेंः Jammu Breaking : स्पा सेंटरों में पुलिस ने मारा छापा, देखें मौके की Video

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News