Poonch को मिला नया SHO, जानें किन्हें मिली जिम्मेदारी
Thursday, Dec 05, 2024-06:27 PM (IST)
पुंछ (धनुज): इंस्पैक्टर मोहम्मद राशिद ने वीरवार को पुंछ के नए थाना प्रभारी ( SHO) का पदभार ग्रहण किया है। पदभार ग्रहण करने के बाद नए थाना प्रभारी ने थाने में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ भेंट कर उनसे परिचय किया। इसके बाद उन्होंने पुंछ थाने का दौरा कर वहां का जायजा लिया।
ये भी पढ़ेंः Pakistan की नई चाल, आतंकियों को ये Special Training दे बना रहा हमलों की योजना
गौरतलब है कि इंस्पैक्टर मोहम्मद राशिद को थाना प्रभारी पुंछ नियुक्त किया गया था। इससे पूर्व इंस्पैक्टर मोहम्मद राशिद राजौरी जिले सहित कई अन्य स्थानों पर पुलिस में महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं प्रदान कर चुके हैं जोकि अब पुंछ थाने में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। नए थाना प्रभारी से मिलने वीरवार को कई लोगों के प्रतिनिधिमंडल पहुंचे, जिन्होंने थाना प्रभारी को शुभकामनाएं दीं।
ये भी पढ़ेंः Mata Vaishno Devi जाने वालों के श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर, इन चीजों पर लगा Ban
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here