J&K : सवारियों सहित गहरी खाई में गिरा वाहन, उड़े परखच्चे

Friday, Mar 28, 2025-08:04 PM (IST)

पुंछ ( धनुज शर्मा ) :  शुक्रवार शाम को जिले की मंडी तहसील के लोरन क्षेत्र में एक मालवाहक वाहन (पंजीकरण नंबर जेके02एडब्ल्यू5125) मंडी से सामान लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। जब वाहन खदप्पा क्षेत्र में पहुंचा, तो वाहन चालक द्वारा नियंत्रण खोने के कारण वह गहरी खाई में गिर गया। हादसे के समय वाहन में चार लोग सवार थे। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए उपजिला अस्पताल मंडी में भर्ती किया गया है।

ये भी पढ़ेंः  शहीद बलविंदर सिंह चिब: शहादत की एक और अद्भुत कहानी... परिवार में बने चौथे बलिदानी

हादसे की जोरदार आवाज सुनकर पास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही लोरन थाने से पुलिस का दल भी मौके पर पहुंचा। घायलों को तत्काल उपजिला अस्पताल मंडी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने लगभग 50 वर्षीय रफीक सोफी को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पुंछ अस्पताल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः  Jammu के इस इलाके में शुरू हुई E-Bus की सेवा, लोगों में खुशी की लहर

इस हादसे को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय निवासियों में इस हादसे को लेकर आक्रोश व्याप्त है और उन्होंने सड़क सुरक्षा के मुद्दे पर ध्यान देने की अपील की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News