J-K में पुलिसकर्मी की Heart Attack से मौत
Saturday, Oct 05, 2024-02:42 PM (IST)
 
            
            पुंछ ( धनुज शर्मा ) : जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक हेड कांस्टेबल/ड्राइवर की पुंछ जिले में कथित तौर पर डियूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि कश्मीर सिंह नाम के एक हेड कांस्टेबल को आज सुबह दिल का दौरा पड़ा। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने भी इस घटना की पुष्टि की और कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढे़ंः जम्मू में दशहरा की तैयारियां जोरों पर, रावण के पुतलों पर किए जा रहे चमकीले व भड़कीले रंग
ये भी पढे़ंः 13 वर्षीय छात्र ने जिला का नाम किया रोशन, 'महात्मा गांधी' का पोस्टर बना जीता पुरस्कार
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                            