अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, कई वाहन जब्त
Wednesday, Mar 19, 2025-07:44 PM (IST)

पुंछ ( धनुज शर्मा ) : अवैध खनन के खिलाफ पुंछ में पुलिस द्वार बीते कई दिनों से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को पुंछ पुलिस द्वार कड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध खनन कर रहे 5 वाहनों को जब्त कर अपने कब्जे में लिया।
एसएसपी पुंछ के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुंछ मोहन शर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी अजोट अनिल शर्मा एवं चौकी प्रभारी द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए अपने क्षेत्र में बहते नदी-नालों पर औचक कारवाई करते हुए अवैध खनन में लिप्त वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की ओर पूरे अभियान के दौरान पुलिस द्वारा 5 वाहन भी जब्त किए। जबकि अवैध खनन करने वालों द्वारा बनाए गए रैम्प को भी पुलिस के दल द्वारा ध्वस्त किया गया इस अवसर पर पुलिस ने अवैध खनन करने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि सभी लोग नियमों का पूरी तरह पालन करें अन्यथा सभी लोगों के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here