Samba में पुलिस की सख्त कार्रवाई, नाकेबंदी के दौरान महिला समेत 2 दबोचे
Saturday, Jan 31, 2026-07:12 PM (IST)
साम्बा (संजीव) : नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक और महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। पुलिस स्टेशन बाड़ी ब्राह्मणा की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 13.20 ग्राम हेरोइन जैसे नशीले पदार्थ (चिट्टा) की बरामदगी की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम बाड़ी ब्राह्मणा थाना क्षेत्र में राजमार्ग पर सरोर अड्डा के पास नाका ड्यूटी पर तैनात थी। इसी दौरान सरोरे की ओर से आ रहे एक ऑटो-रिक्शा (रजिस्ट्रेशन नंबर जेके02डीएम-6135) को जांच के लिए रुकने का इशारा किया गया। नाका पार्टी को देखकर वाहन चालक ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए ऑटो-रिक्शा को जेडीए पार्क के पास रोक लिया।
वाहन की तलाशी लेने पर उसमें सवार दो व्यक्तियों, जिनमें एक महिला भी शामिल थी, के कब्जे से लगभग 13.20 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान परवीन कुमार पुत्र दर्शन लाल तथा स्वर्णा देवी पत्नी अशोक कुमार, दोनों निवासी कासिम नगर, बाहु फोर्ट, जिला जम्मू के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। बरामद नशीला पदार्थ तथा अपराध में प्रयुक्त ऑटो-रिक्शा को भी जब्त कर लिया गया है। इस संबंध में धारा 8/21/22/25/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना बाड़ी ब्राह्मणा में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में नशे के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
