J&K: नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ड्रग पैडलर की करोड़ों की संपत्ति कुर्क
Sunday, Dec 21, 2025-06:45 PM (IST)
जम्मू/श्रीनगर (रितेश): जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए श्रीनगर के एक कुख्यात ड्रग पैडलर की करीब 1 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क की है। यह कार्रवाई श्रीनगर के वांटपोरा इलाके में स्थित आरोपी के डबल स्टोरी मकान (8 मरला भूमि) पर की गई।
पुलिस के अनुसार, यह संपत्ति बासित बिलाल डार पुत्र बिलाल अहमद डार, निवासी श्रीनगर की है। आरोपी के खिलाफ थाना नौहट्टा में एफआईआर नंबर 59/2024 (धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट) तथा थाना सफाकदल में एफआईआर नंबर 114/2025 (धारा 8/22–29 एनडीपीएस एक्ट) दर्ज है।
जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि आरोपी ने उक्त संपत्ति नशीले पदार्थों की तस्करी से अर्जित अवैध धन से तैयार की थी। इसके बाद एनडीपीएस एक्ट की धारा 68-एफ के तहत कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए संपत्ति को कुर्क कर लिया गया। पूरी कार्रवाई दो स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में संपन्न की गई।
कुर्की आदेश के तहत आरोपी को इस संपत्ति को बेचने, किराए पर देने, स्थानांतरित करने अथवा किसी तीसरे पक्ष को सौंपने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ भविष्य में भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
