पुलिस ने बरामद किए चोरी के Mobile, एक मां को उसकी दिव्यांग बेटी का मिला फोन... भावुक हुआ माहौल

Thursday, Mar 13, 2025-02:56 PM (IST)

जम्मू  (  तनवीर ): जम्मू के ग्रामीण क्षेत्र में एस.पी. रूरल ऑफिस की ई.एस.यू. टीम ने 51 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मोबाइल फोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट जम्मू के विभिन्न पुलिस थानों और पुलिस पोस्टों में दर्ज करवाई गई थी। गुमशुदा मोबाइल की रिपोर्ट संबंधित ई.एस.यू./आई.सी.पी.पी. द्वारा ई.एस.यू. यूनिट तक पहुंचाई गई थी।

एस.पी. रूरल जम्मू, बृजेश शर्मा (जे.के.पी.एस.) के निर्देशन में ई.एस.यू. टीम को इन मोबाइल फोनों को खोजने का जिम्मा सौंपा गया था। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के चलते जम्मू-कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश के विभिन्न जिलों से 51 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए गए।

ये भी पढ़ेंः  J&K में पुलिस को मिली कामयाबी, आतंकियों के 2 साथी गिरफ्तार

बरामद किए गए मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत 10-10.5 लाख रुपए है। इनकी बरामदगी के साथ ही कई गुमशुदा मोबाइल की रिपोर्ट्स को बंद कर दिया गया है।

मोबाइल प्राप्त करने वाले नागरिकों ने जम्मू पुलिस की इस सफलता की सराहना की और उनकी मेहनत के लिए आभार प्रकट किया। प्रैस कॉन्फ्रैंस के दौरान एक भावुक कर देने वाला दृश्य तब देखने को मिला, जब एक मां को उसकी दिवंगत बेटी का मोबाइल वापस मिला। यह क्षण वहां मौजूद सभी लोगों को भावनात्मक रूप से झकझोर गया।

PunjabKesari

जम्मू पुलिस ने जनता को आश्वस्त किया कि वे जनसेवा के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित हैं और नागरिकों से अनुरोध किया कि वे गुमशुदा या चोरी हुए मोबाइल की रिपोर्ट तुरंत दर्ज कराएं ताकि जल्द से जल्द कार्रवाई की जा सके।


अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News