J&K : नगर निगम को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में अवैध सामग्री बरामद
Tuesday, May 06, 2025-03:23 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह) : जम्मू नगर निगम (JMC) ने राजीव नगर रोड स्थित एक गोदाम से 40,000 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथीन जब्त की। निगमायुक्त देवांश यादव के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। मौके से पॉलीथीन से भरा ट्रक और बड़ी मात्रा में गुटखा भी बरामद हुआ।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में गोदाम की पूरी जांच की गई। प्रारंभिक जांच में पॉलीथीन सिंगल यूज़ प्रतीत होती है, जिसकी पुष्टि के लिए नमूने प्रयोगशाला भेजे गए हैं। मामले की जांच जारी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।