भारत-पाक सीमा पर बना युद्ध का माहौल, किसानों की बढ़ी चिंता

Tuesday, May 06, 2025-04:43 PM (IST)

जम्मू (मुकेश) : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाक सीमा पर युद्ध जैसे हालात बन गए हैं। सीमा से सटे जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में तनावपूर्ण माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा और अगर वह सीमा पर अतिक्रमण करता है, तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए।

इस बीच, सीमावर्ती इलाकों के किसान खासे परेशान हैं। बासमती धान की रोपाई का समय आ रहा है और यदि सीमा पर हालात सामान्य नहीं हुए, तो इसकी रोपाई पर गंभीर असर पड़ेगा। किसानों ने चिंता जताई है कि इससे विश्व प्रसिद्ध आरएसपुरा बासमती की पैदावार पर सीधा प्रभाव पड़ सकता है।

किसानों का कहना है कि सीमा पर हर बार तनाव का खामियाजा उन्हें ही भुगतना पड़ता है। उन्होंने पहलगाम हमले को कायराना करतूत बताया और कहा कि निर्दोष नागरिकों पर गोलीबारी कर उन्हें मार देना एक गंभीर अपराध है। किसानों ने यह भी कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का जन्मदाता है और अब उसे कड़ा सबक सिखाना जरूरी हो गया है।


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News