फर्जी गन लाइसेंस मामले में Police ने फिर की Raid, पूर्व सैनिक के इन ठिकानों पर मारा छापा
Tuesday, Jul 30, 2024-06:04 PM (IST)
जम्मू(रविंदर): जम्मू के सतवारी गाडीगढ़ इलाके में पुलिस द्वारा जब्त किए फर्जी गन लाइसेंस मामले में आज एक बार फिर आरोपी तीर्थ सिंह के घर और दुकान पर रेड की गई।
यह भी पढ़ें : अवैध खनन के खिलाफ पुलिस का एक्शन, 2 डंपरों सहित चालक काबू
गौरतलब है कि सेना से समय से पूर्व तीरथ सिंह ने रिटायरमेंट ले ली थी और उसके बाद अपने संबंध कई उच्च अधिकारियों के साथ स्थापित किए थे। इसके बाद उसने गन की दुकान खोली और इस दौरान कई नकली लाइसेंस प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से बनाए।
यह भी पढ़ें : Alert! यह काम करने से पहले पढ़ लें खबर, निगम लगाएगा भारी जुर्माना
बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है। जम्मू-कश्मीर में 3 लाख फर्जी गन लाइसेंस को लेकर सी.बी.आई. पहले ही जांच कर रही है लेकिन जिस प्रकार से 400 से ज्यादा गन लाइसेंस तीरथ सिंह के घर से मिले हैं इससे साबित होता है कि लाइसेंस के मामले में कितना बड़ा रैकेट जम्मू-कश्मीर में चल रहा है। हालांकि पुलिस तीरथ सिंह को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है लेकिन उसके बावजूद वह गिरफ्त से बाहर है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि तीरथ सिंह गिरफ्तारी से बचने के लिए अंतरिम जमानत लेने की फिराक में है।