पुलिस कर्मी का इस हालत में मिला शव, इलाके में फैली सनसनी

Monday, Aug 05, 2024-02:43 PM (IST)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर पुलिस में तैनात एक कांस्टेबल का संदिग्ध परिस्थितियों में ओल्ड रिहाड़ी क्षेत्र से शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान कांस्टेबल विवेक डोगरा निवासी ओल्ड रिहाड़ी के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार जिला जेल अंबफला के पीछे ओल्ड रिहाड़ी क्षेत्र में जवान का शव पड़ा देखा गया। इस संदर्भ में सूचना मिलते ही पक्का डंगा थाने के प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में शिफ्ट कर कार्रवाई शुरू की।

ये भी पढ़ेंः Kashmir: सुंबल-सोपोर रोड पर बड़ा हंगामा, महिलाओं ने हाथ में डंडे पकड़ किया प्रदर्शन

 विवेक डोगरा मौजूदा समय में आई.आर. की 18वीं वाहिनी में तैनात थे। हाल ही में वह श्री अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी देकर वापस लोटे थे। मृतक के परिजनों के अनुसार वह गत रात से घर नहीं आए थे। परिजनों ने फोन पर सम्पर्क करने का प्रयास किया परन्तु सम्पर्क नहीं हो पाया और आज उनका शव बरामद हुआ।

ये भी पढ़ेंः  LoC के पास संदिग्धों की घुसपैठ के बाद सेना ने की फायरिंग, Search Operation जारी


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News