Transfers : जम्मू-कश्मीर में पुलिस अधिकारियों के हुए तबादले, जानें किसे मिली कौन-सी Post
Friday, Jan 17, 2025-10:41 AM (IST)
जम्मू: सरकार ने वीरवार को आदेश जारी कर 3 जे.के.पी.एस. अधिकारियों को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एंटी करप्शन ब्यूरो) से स्थानांतरित कर गृह विभाग में भेज दिया है। आदेश के अनुसार 3 एस.पी. अब्दुल वाहिद शाह (जे.के.पी.एस.), मोहम्मद रशीद (जे.के.पी.एस.) और राकेश कुमार (जे.के.पी.एस.) को ए.सी.बी. में वापस भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः पूरे देश से जुड़ेगा जम्मू-कश्मीर, Jammu Railway Station पर भी मिलेगी ये सुविधा
वहीं दीप सिंह जम्वाल (जे.के.पी.एस.), मंजूर अहमद मीर (जे.के.पी.एस.) और ममता शर्मा (जे.के.पी.एस.) को तत्काल प्रभाव से गृह विभाग से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ए.सी.बी.) जम्मू-कश्मीर में तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त जावेद हुसैन भट्ट (जे.के.पी.एस.), महमूद अहमद (जे.के.पी.एस.) और अब्दुल क्यूम (जे.के.पी.एस.) को प्रतिनियुक्ति के आधार पर ए.सी.बी. में तैनात किया गया है। ए.सी.बी. में उप पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात मोहम्मद सलीम भट (जे.के.पी.एस.) को पुलिस अधीक्षक के रूप में पदोन्नति के बाद गृह विभाग से प्रतिनियुक्ति के आधार पर ए.सी.बी. में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में बने रहने के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ेंः Breaking News : लगातार बढ़ रहा Rajouri में हो रही मौतों का सिलसिला, एक और ने तोड़ा दम
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here