पुलिस अधिकारियों के हुए Transfers, थानों को मिले नए थानेदार

Friday, Jan 03, 2025-10:57 AM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर पुलिस जिला पुलिस हैडक्वार्टर द्वारा एक आदेश जारी कर विभाग में इंस्पैक्टर के पद पर तैनात 10 अधिकारियों और एक पी.एस.आई. को स्थानांतरित कर नए स्थानों का पदभार सौंपा गया है।

यह भी पढ़ेंः NC में शुरु हुआ आंतरिक कलह! CM Omar और इस नेता के बीच छिड़ी जुबानी जंग

आदेश के अनुसार जयपाल सिंह को सतवारी थाने के एस.एच.ओ. का पदभार दिया गया है। वहीं इंस्पैक्टर विक्रम शर्मा को साइबर सैल जम्मू से पुलिस स्टेशन जानीपुर,इंस्पैक्टर संदीप सिंह कटोच को पुलिस स्टेशन मीरां साहिब, इंस्पैक्टर एजाज अहमद को पुलिस स्टेशन बख्शी नगर, इंस्पैक्टर मनोज धर को पुलिस स्टेशन कानाचक्क, इंस्पैक्टर भुपेन्द्र सिंह को साइबर सैल जम्मू, इंस्पैक्टर साजिद मुगल को मीडिया सैल जम्मू, इंस्पैक्टर पवन कुमार डोगरा को डी.पी.एल., इंस्पैक्टर शाम लाल को डी.पी.एल. व पी.एस.आई., मजीद शफी को बी.पी.पी. चकरोई के प्रभारी के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में आएगी आफत, जारी हुआ Alert

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News