Srinagar में पुलिस ने अचानक चलाया तलाशी अभियान, इलाके में बढ़ाई सुरक्षा

Tuesday, Oct 21, 2025-03:45 PM (IST)

श्रीनगर: सुरक्षा बढ़ाने के लिए मंगलवार को पुलिस ने लाल चौक और आसपास के क्षेत्रों में अचानक तलाशी और चेकिंग अभियान चलाया। यह कदम शहर में कानून-व्यवस्था मजबूत करने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया।

पुलिस ने बताया कि तलाशी अभियान को कोकर बाजार, कोर्ट रोड और रीगल चौक जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में चलाया गया। इन जगहों पर पुलिस ने गाड़ियों की जांच की, लोगों के पहचान पत्र देखे और कुछ लोगों की तलाशी भी ली।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि ये जांचें नियमित सुरक्षा उपायों का हिस्सा हैं, ताकि किसी भी संदिग्ध या गलत गतिविधि को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि ऐसे अभियान शहर की शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी हैं, खासकर जब खुफिया एजेंसियों से कुछ इनपुट मिले हों। अधिकारी ने यह भी कहा कि पुलिस कोशिश करती है कि इन तलाशी अभियानों से लोगों को कम से कम दिक्कत हो। उन्होंने बताया कि ज्यादातर लोग पुलिस का पूरा सहयोग कर रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए