नाके पर पुलिस ने रोकी गाड़ी, जब ली तलाशी तो उड़ गए होश

Friday, Mar 14, 2025-02:35 PM (IST)

कठुआ(लोकेश): कठुआ जिला के हीरानगर पुलिस थाने के अंतर्गत पड़ते लोंडी मोड़ नाके पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रॉला जब्त कर उसमें अवैध रूप से लोड किए गए मवेशियों को बरामद किया। यह ट्रॉला लोंडी मोड़ नाका प्वाइंट पर रोका गया। पुलिस पार्टी द्वारा ट्रॉले की तलाशी लेने पर उसमें अवैध रूप से ले जाए जा रहे पशु बरामद किए हालांकि उनकी गिनती अभी जारी है।

यह भी पढ़ेंः Katra-Srinagar Vande Bharat Train : कब तक चलेगी ट्रेन, रेलवे विभाग ने दी जानकारी

पुलिस ने ट्रॉले के चालक जोवनप्रीत पुत्र तिर्लोक सिंह, निवासी कलानौर (पंजाब) को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक जांच में यह मामला मवेशियों की तस्करी से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध पशु तस्करी पर सख्त नजर रखी जा रही है और किसी भी तरह की गैर-कानूनी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ेंः घर में फटा सिलेंडर, जिंदगी-मौत की लड़ाई लड़ रहे बाप-बेटी

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News