पुलिस ने गौ तस्करी का प्रयास किया नाकाम, आरोपी गिरफ्तार
Saturday, Oct 25, 2025-04:57 PM (IST)
ऊधमपुर (रमेश) : पुलिस चौकी सुद्धमहादेव की पुलिस टीम को नियमित गश्त के दौरान विश्वसनीय सूचना मिली कि मोहम्मद लतीफ पुत्र मोहम्मद शफी निवासी कटवालत नामक व्यक्ति 4 गौवंशीय पशुओं को पैदल ही मानतलाई कोसर से गरसोली होते हुए कश्मीर घाटी की ओर ले जा रहा है।
इस पर पुलिस दल तुरंत उक्त स्थान की ओर रवाना हुआ। आरोपी गोवंशीय पशुओं को पीट-पीटकर क्रूर और अमानवीय तरीके से ले जाते हुए पाया गया। गौकरण पहुंचने पर, आरोपी ने पुलिस दल को देखकर भागने की कोशिश की और गोवंशीय पशुओं को छोड़कर भागने लगा, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी मोहम्मद लतीफ को मौके पर ही पकड़ लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने गोवंशीय पशुओं को मुक्त करा लिया है।
इस संबंध में, थाना चनैनी में एफआईआर संख्या 104/2025, अंडर सेक्शन 223 बीएनएस और 11 पीसीए अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा आगे की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
