Kathua में ड्रग माफियाओं पर पुलिस हुई सख्त, लाखों की सम्पत्ति पर लिया Action
Thursday, Sep 18, 2025-02:55 PM (IST)

हीरानगर (लोकेश) : नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस कठुआ ने वीरवार को कठुआ जिला के राजबाग थाने के अंतर्गत पड़ते मथुरा चक गांव में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने ड्रग तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों की करीब 86 लाख रुपए मूल्य की चल और अचल संपत्ति अटैच की। यह बड़ी कार्रवाई SSP कठुआ शोभित सक्सैना के दिशा-निर्देश पर DSP बॉर्डर धीरज सिंह कटोच के नेतृत्व थाना प्रभारी राजबाग अजय सिंह चिब तथा भारी पुलिस बल की तैनाती में की गई।
पुलिस द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, यह कार्रवाई पुलिस स्टेशन राजबाग द्वारा की गई है। अटैच की गई संपत्ति में तेग अली पुत्र रुल्दो दीन और असलम पुत्र तेग अली, दोनों निवासी मथुरा चक, हीरानगर की संपत्ति शामिल है। जब्त की गई संपत्तियों में 14 मरले भूमि (खसरा नंबर 31 और 33), एक डबल स्टोरी मकान और एक ट्रैक्टर और महिंद्रा वाहन शामिल हैं।
यह कार्रवाई NDPS Act 1985 की धारा 68 (E), (F) के तहत की गई है। पुलिस ने अटैचमेंट नोटिस सार्वजनिक स्थल पर चस्पा करते हुए स्पष्ट किया है कि उक्त संपत्ति पर मालिक कोई भी लेन-देन, बिक्री, ट्रांसफर, लीज अथवा तीसरे पक्ष को हित देने का अधिकार नहीं रखता और न ही कोई व्यक्ति इस संपत्ति को खरीद सकता है।
जिला पुलिस कठुआ की इस कार्रवाई को नशा तस्करी के खिलाफ बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस ने कहा है कि समाज को नशे की दलदल से बचाने के लिए इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here