Jammu में मवेशी तस्करी पर पुलिस का शिकंजा, वाहन जब्त
Thursday, Oct 30, 2025-07:32 PM (IST)
जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू (ग्रामीण) पुलिस ने ऑपरेशन कामधेनु के तहत मवेशी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मणवाल इलाके में एक तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया। जानकारी के अनुसार, झज्जर कोटली पुलिस और मणवाल पुलिस चौकी की संयुक्त टीम ने किशनपुर के पास नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान एक वाहन (नंबर JK08N-4050) को रोका गया।

जांच के दौरान पुलिस को वाहन में 14 मवेशी अवैध रूप से ले जाए जाते हुए मिले। सभी मवेशियों को सुरक्षित बचा लिया गया। वाहन चालक की पहचान दानिश बट पुत्र मोहम्मद अब्बास बट, निवासी वल्टिंगो, कुलगाम (कश्मीर) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में एफआईआर नंबर 126/2025 धारा 223 बीएनएस और 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम (PCA Act) के तहत पुलिस थाना झज्जर कोटली में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
