Police ने गिरोह का किया पर्दा फाश, लाखों के गहनों किए बरामद

Sunday, Aug 25, 2024-06:36 PM (IST)

जम्मू/श्रीनगर : सोपोर पुलिस ने चोरी के 2 मामलों को सुलझाते हुए अपराध में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरीशुदा लाखों रुपए के स्वर्णाभूषण व नकदी बरामद की है।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार गत 27 जुलाई को सोपोर थाने में गुलशाना बेगम पत्नी आशिक हुसैन निवासी क्रालटेंग, सोपोर ने एक तहरीर देकर बताया कि वह अपने घर के निकट रहने वाले अपने बेटे के घर गई थी तथा घर लौटने पर उसने पाया कि उसके घर से लाखों के आभूषण चोरी हो गए हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने साकिब लतीफ निवासी सेम्पोरा सोपोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिस दौरान उसने अपराध में शामिल होने की बात कबूल करते हुए वारदात में शामिल अपने 2 अन्य साथियों के नाम भी बताए। ​​आगे की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आबिद अहमद निवासी जालोरा एवं एक आभूषण दुकान के मालिक शकूर अहमद निवासी निगीनबाग को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ेंः  ड्राइवर मंगल सिंह ह*त्या मामले में खुलास, Police ने गिरफ्तार किए 11 अंतर्राजीय कातिल

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 किटी सैट, सोने की 9 अंगूठिया, 1 बड़ा झुमका, 1 छोटा झुमका, 5 सोने के सिक्के एवं 2 कान की बालियां बरामद की हैं जिनकी बाजार में कीमत 6 लाख 10 हजार रुपए आंकी गई है।

ये भी पढ़ें:  Rain Alert: अगस्त के दो दिन होगी भारी बरिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

 

इसके अलावा सोपोर थाने में ही प्राथमिकी संख्या 200/2024 के तहत दर्ज इकबाल नगर सोपोर में हुई चोरी संबंधी एक अन्य मामले में पुलिस द्वारा आरोपी साकिब के कब्जे से 1 लाख 30 हजार रुपए की नकद राशि बरामद की गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News