पुलिस और वन विभाग ने परिवार को किया बेघर, जानें वजह

Thursday, Mar 20, 2025-02:52 PM (IST)

पुंछ(धनुज शर्मा): पुंछ जिले के उपमंडल मेंढर स्थित छजला क्षेत्र के जंगलों में पुलिस और वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस के सहयोग से वन विभाग ने अतिक्रमण पर बड़ी कारवाई करते हुए जंगल में अवैध तौर पर बनाए गए पक्के टिन शेड को तोड़ा। वहीं अवैध कब्ज़े में रह रहे अतिक्रमणकारियों को भी बाहर निकाला और उन्हें घर जाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में रोज मिल रहे IED, क्या है आतंकियों की साजिश?

प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग के गार्ड को जानकारी मिली थी कि मोहम्मद याकूब निवासी मनकोट द्वार जंगल में अवैध तौर पर कब्ज़ा करके बैठा है। इस दौरान उसने टिन का पक्का शेड भी बनाया है। साथ ही परिवार के लोगों को भी वहीं रखा है। इसकी सूचना डी.एफ.ओ. पुंछ नावीद इकबाल मुगल को दी गई। इसके बाद मामला दर्ज कर रेंज अधिकारी को निर्देश देते पुलिस के साथ मिलकर कड़ी कारर्वाई की गई। जिस दौरान अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। पुलिस ने अतिक्रमणकारियों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

यह भी पढ़ेंः Independent MLA के सवालों पर भड़की भाजपा, विधानसभा में हुआ जमकर हंगामा

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News