Drug Network पर पुलिस का वार, इन इलाकों में की Raid

Tuesday, May 20, 2025-05:33 PM (IST)

गांदरबल (मीर आफताब) : गांदरबल पुलिस ने नशे को लेकर 2 जगहों पर रेड की है। गांदरबल पुलिस ने सक्षम अधिकारी से तलाशी वारंट प्राप्त करने के बाद गगनगीर और सोनमर्ग में रेड की है। इस दौरान गगनगीर निवासी नजीर अहमद रैना

PunjabKesari

पुत्र मोहम्मद रमजान रैना के घर पर नशीले पदार्थ को लेकर छापेमारी की गई।  जानकारी के मुताबिक, आरोपी पर गांदरबल पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर संख्या 77/2025* दर्ज है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि, छापेमारी गगनगीर और सोनमर्ग में कार्यकारी मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी और संबंधित एसएचओ की मौजूदगी में की गई, ताकि इलाके में सक्रिय नशे तस्करों के नेटवर्क को खत्म किया जा सके। गांदरबल पुलिस समाज से नशे की बुराई को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इस तरह की छापेमारी जारी रहेगी।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News