गोवंश तस्करी का एक और प्रयास विफल, पुलिस ने तस्कर को काबू कर बचाए इतने गोवंश

Thursday, Jun 06, 2024-02:02 PM (IST)

पुंछ(धनुज): एस.एस.पी. पुंछ युगल मन्हास के नेतृत्व में पुंछ पुलिस ने आज पुलिस स्टेशन सुरनकोट के अधिकार क्षेत्र में गोवंश तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया। इस दौरान पुलिस ने एक गोवंश तस्कर को गिरफ्तार कर 5 गोवंशों को बचाया। साथ ही तस्करी के लिए इस्तेमाल किए जा रहे वाहन को जब्त कर लिया।

यह भी पढ़ें :  खतरे में स्कूली बच्चों की जान, जानें क्या है पूरा मामला

पुलिस पोस्ट बेहरामगला की एक पुलिस टीम ने नाका प्वाइंट बेहरामगला पर वाहन चेकिंग के दौरान नियमित जांच के लिए पंजीकरण संख्या JK12C/5305 वाले एक टाटा मोबाइल को रोका। वाहन की तलाशी के दौरान उसके अंदर 5 गोवंश लदे पाए गए। जांच करने पर पता चला कि गोवंशों को बिना किसी वैध अनुमति के अवैध रूप से ले जाया जा रहा था।

यह भी पढ़ें :  पुरमंडल में मोर्टार ब्लास्ट: घायल महिला ने इलाज दौरान तोड़ा दम

आरोपी की पहचान सोहिल अंजुम पुत्र मोहम्मद लतीफ निवासी कलर कट्टल तहसील सुरनकोट जिला पुंछ के रूप में हुई है। पुलिस स्टेशन सुरनकोट में धारा 188 आईपीसी के तहत एफआईआर संख्या 134/2024 दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

 


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News