गैर-कानूनी गतिविधियों पर Police का Action, तलाशी दौरान सामान किया जब्त

Saturday, Nov 30, 2024-12:35 PM (IST)

श्रीनगर ( मीर आफताब ) : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गैर-कानूनी गतिविधियों से जुड़े एक मामलों में नकेल कसते हुए एक स्थानों पर छापेमारी की है। बता दें कि श्रीनगर शहर के बटमालू और एचएमटी इलाकों में कई जगहों पर तलाशी ली जा रही। जानकारी के अनुसार कुछ व्यक्तियों के खिलाफ जांच चल रही है, जो विरोधियों के इशारे पर और दूसरों के साथ आपराधिक साजिश में, लोगों को गैरकानूनी और हिंसक गतिविधियों के लिए उकसाने का काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः  Jammu Kashmir में बंद हुआ ये मुख्य मार्ग, Alert जारी

जानकारी में यह भी पता चला है कि पुलिस ने NIA कोर्ट से तलाशी वारंट प्राप्त करने के बाद, बोनपोरा बटमालू निवासी ओबैस रियाज डार पुत्र रियाज अहमद डार और जैनाकोट के HMT निवासी साहिल अहमद भट पुत्र नूर मोहम्मद के घरों में तलाशी ली। यह भी पता चला है कि तलाशी के दौरान, आपत्तिजनक सामग्री और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं। आने वाले दिनों में देशद्रोही प्रचार में शामिल पहचाने गए संदिग्धों के घरों में ऐसी और तलाशी ली जाएगी।

PunjabKesari

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  Mata Vaisho devi जाने वालों के लिए Good News, भक्तों को मिलेगी एक और नई सुविधा

ये भी पढ़ेंः  अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News