नशा तस्करी पर पुलिस का Action, बाप-बेटा गिरफ्तार

Friday, Jan 24, 2025-12:45 PM (IST)

सांबा : पुलिस ने पुलिस स्टेशन रामगढ़ के अधिकार क्षेत्र में 2 ड्रग तस्करों (बाप-बेटे) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 255.37 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) जैसा पदार्थ बरामद किया है। दोनों तस्करों की पहचान सुकेश कुमार पुत्र किशोर ऋषिदेव और किशोर ऋषिदेव पुत्र धनेशर निवासी तमगंज तौफीर, जिला अररिया (बिहार) ए/पी पारदी चक जौहर तहसील रामगढ़ जिला सांबा के रूप में हुई है। इस संबंध में थाना रामगढ़ में मामला दर्ज किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि पुलिस इसके साथ जुड़ी अन्य गतिविधियों का भी पर्दाफाश करेगी।

ये भी पढ़ेंः  पूर्व CM Farooq Abdullah ने कटरा में गाया ' तूने मुझे बुलाया शेरांवालिए... '

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News