नशा तस्करी के खिलाफ Police का Action, एक गिरफ्तार

Saturday, Dec 07, 2024-05:01 PM (IST)

किश्तवाड़ ( पारुल दूबे ): जम्मू-कश्मीर पुलिस जिला किश्तवाड़ ने ड्रग के खतरे के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक और सफलता हासिल की है। जिसके चलते ड्रग तस्कर को गिरफ्तार करके लगभग 11 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद किया है। पुलिस द्वारा पुलिस स्टेशन किश्तवाड़ की टीम द्वारा एक नाका लगाया गया था जिसके चलते आरोपी को लिंक रोड, मालीपेठ लोअर किश्तवाड़ से गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से लगभग 11 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद किया गया है। आरोपी की पहचान शौकत अली पुत्र शफी मोहम्मद निवासी धम्मी, तहसील नगरोटा, जिला जम्मू के रूप में हुई है, जो वर्तमान में इस्लामिया फरीदिया स्कूल, किश्तवाड़ के पास रहता है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  Good News: जम्मू-कश्मीर में निकली सरकारी नौकरियां, चाहवान पढ़ें पूरी खबर
  
पुलिस ने आरोपी पर पुलिस स्टेशन किश्तवाड़ में एफआईआर संख्या 289/2024, धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले को लेकर जांच चल रही है। एसएसपी किश्तवाड़ श्री जावेद इकबाल मीर-जेकेपीएस ने मामले के जांच अधिकारी (आईओ) को आरोपी के अन्य लोगों से लिंक का पता लगाने के निर्देश दिए हैं ताकि नशा तस्करी की इस कड़ी का पता लगाया जा सके और नशीली दवाओं के व्यापार में शामिल अन्य संभावित सहयोगियों की पहचान की जा सके। 

ये भी पढ़ेंः  School Holidays: J&K के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का हुआ ऐलान

उन्होंने आईओ को आरोपी के बैंक स्टेटमेंट और वित्तीय लेनदेन की जांच करने का भी निर्देश दिया ताकि अवैध व्यापार के मूल और लाभार्थियों का पता लगाया जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News