नशे के खिलाफ Police का Action,युवक को सामान के साथ किया गिरफ्तार
Monday, Dec 16, 2024-05:32 PM (IST)
हीरानगर (लोकेश): नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना हीरानगर की टीम ने दयाला चक क्षेत्र में नाका चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से लगभग 3.52 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है। पुलिस ने जानकारी के अनुसार एसडीपीओ बॉर्डर धीरज सिंह कटोच की देखरेख में थाना प्रभारी हीरानगर अरुण कौल के नेतृत्व में करवाई की गई।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: जम्मू कश्मीर में नशीले पदार्थ की बड़ी खेप बरामद, 2 गिरफ्तार
पकड़े गए युवक की पहचान साहिल कुमार पुत्र पवन कुमार, निवासी वार्ड नंबर 7, हीरानगर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी क्षेत्र के युवाओं के बीच नशीले पदार्थ बेच रहा था। बरामद नशीले पदार्थ को जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। इस संबंध में पुलिस थाना हीरानगर में एफआईआर नंबर 163/2024 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/22 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंः J&K Weather: Kashmir में पारा शून्य से नीचे, सोनमर्ग, जोजिला सहित कई इलाकों में Alert जारी
पुलिस ने क्षेत्र के लो गों से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ इस लड़ाई में पुलिस का साथ दें और किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुलिस ने दोहराया कि नशामुक्त समाज के निर्माण में जनसहयोग अत्यंत आवश्यक है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here