जम्मू पुलिस का अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त अभियान, लिया कड़ा Action

Tuesday, May 20, 2025-04:29 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह) : गैरकानूनी खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जम्मू पुलिस ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में एक विशेष अभियान के दौरान 06 वाहनों को जब्त किया है। ये वाहन बिना आवश्यक कानूनी दस्तावेजों के खनिज पदार्थों से भरे हुए पाए गए। पुलिस द्वारा यह कार्रवाई बीते कुछ दिनों में जम्मू के ग्रामीण जोन के विभिन्न स्थानों पर की गई।

थाना अखनूर द्वारा दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया गया:

1. ट्रैक्टर (इंजन नंबर 480200 DX, चेचिस नंबर NHN36020ZSC729318) – रेत से भरा हुआ।
2. ट्रैक्टर (इंजन नंबर 31021L44L1515249F5, चेचिस नंबर BZGDL1535802S3) – बजरी से भरा हुआ।

PunjabKesari

PunjabKesari

दोनों वाहनों के पास फॉर्म A नहीं था।

थाना कन्हाचक ने दो टिपरों को जब्त किया:

1. रजिस्ट्रेशन नंबर JK02BB/0343
2. रजिस्ट्रेशन नंबर JK02CA/6267

दोनों टिपर रेत से लदे थे और इनके पास भी फॉर्म A नहीं था।

PunjabKesari

PunjabKesari

थाना घरोटा ने एक डंपर (JK02CC/9957) को जब्त किया, जो मिट्टी से भरा हुआ था और फॉर्म A नहीं था।

PunjabKesari
 
पुलिस पोस्ट सिधरा द्वारा एक डंपर (JK19A/5333) जब्त किया गया, जो रेत से लदा हुआ था और इसके पास भी फॉर्म A नहीं था।

PunjabKesari

इन सभी मामलों में जिला खनन अधिकारी को सूचित कर दिया गया है ताकि आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा सके। जम्मू पुलिस का कहना है कि वह सार्वजनिक संसाधनों की सुरक्षा और अवैध खनन की रोकथाम के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस तरह के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत किया जा सके और पर्यावरण की रक्षा हो सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News