Baramulla में पुलिस की नशे के विरुद्ध कार्रवाई, FIR दर्ज

Thursday, May 22, 2025-11:36 AM (IST)

बारामुल्ला ( रेजवान मीर ) : बारामुल्ला पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए कुन्जर इलाके में अवैध रूप से उगाई गई अफीम की फसल को नष्ट कर दिया है। इस कार्रवाई के तहत संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है। यह कदम मादक पदार्थों की अवैध खेती और तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में पुलिस के द्वारा उठाया गया है। बारामुल्ला पुलिस ने कुन्जर में अवैध रूप से उगाई गई अफीम को नष्ट किया व एफआईआर दर्ज की गई।

विश्वसनीय सूचना के आधार पर बारामुल्ला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हींग, कुन्जर में लगभग एक कनाल भूमि पर अफीम की अवैध खेती का पता लगाया। यह भूमि हींग कुन्जर निवासी स्वर्गीय अब्दुल हामिद शेख के पुत्र नजीर अहमद शेख की है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  J&K : 55 वर्षीय महिला के शरीर से निकला 7 Kg का ट्यूमर,  जानिए कैसे हुई सफल Surgery

एसएचओ पीएस कुन्जर के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन कुन्जर से एक पुलिस दल और कार्यकारी मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी करहामा तथा आबकारी और कृषि विभागों के अधिकारियों ने मौके पर जाकर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज (एनडीपीएस) अधिनियम के उल्लंघन में अवैध गतिविधि की पुष्टि की। अवैध फसल को कानून की उचित प्रक्रिया के अनुसार मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

तदनुसार, एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/18 के तहत पुलिस स्टेशन कुन्जर में एफआईआर संख्या 40/2025 दर्ज की गई है और गहन जांच शुरू की गई है।

बारामुल्ला पुलिस नशा मुक्त समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है और नागरिकों से ऐसी किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना देने का आग्रह करती है। हम सब मिलकर अपने समुदायों में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरे को रोक सकते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News