J&K: नाका चेकिंग के दौरान पुलिस को सफलता, नशे की बड़ी खेप बरामद
Saturday, Dec 13, 2025-08:04 PM (IST)
जम्मू/श्रीनगर (अरुण): गांदरबल पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद किए हैं। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, गांदरबल थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तेंगपोरा क्षेत्र में लगाए गए एक नाके पर दो लोगों को जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान उनके बैग से 1 किलो 24 ग्राम भांग पत्तरी तथा 58 ग्राम चरस जैसा पदार्थ बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों की पहचान अकीब राशिद और तसद्दक मजीद भट, दोनों निवासी गुजरबल, के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गांदरबल थाने में मादक पदार्थ निरोधी अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी संख्या 201/2025 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
