बेजुबान को लेकर पसीजा लोगों का दिल, 4 दिन से भूखा-प्यास से तड़प रहा था...
Saturday, Nov 30, 2024-06:01 PM (IST)
जम्मू ( तनवीर सिंह ) : जम्मू में मोहल्ला दलपतियां में एक ऐसा मामला आया है जब घर में कैद एक छोटे कुत्ते के लिए लोगों का दिल पसीज गया। बता दें कि एक घर में छोटा-सा कुत्ता था। इसमें मोहल्ला वासियों का कहना था कि यह कुत्ता चार दिन से भूखा-प्यासा इसी घर में बंद है और वह भौंकता रहता है। दिन-रात मोहल्ला वासियों ने घर के मालिक को बहुत बार फोन करने की कोशिश की लेकिन उसका फोन नहीं मिला।
लोगों ने बताया कि उन्होंने किसी तरह उसे घर से बाहर निकालने की कोशिश की। उन्होंने अपने नजदीकी पुलिस थाने में जाकर पुलिस को सूचित किया जो आज मौके पर वहां पहुंची। पुलिस ने देखा कि बेजुबान कुत्ता घर के अंदर चिल्ला रहा था। उसके बाद मीडिया को भी सूचित किया गया, जिसके बाद वहां पर मीडिया भी पहुंची। जिसके बाद घर का ताला तोड़ने के लिए फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट से संपर्क किया गया मौके पर तहसीलदार भी पहुंचे। पुलिस ने तहसीलदार की मौजूदगी में घर के गेट का ताला तोड़ा और कुत्ते को उसे घर से बाहर निकालने के बाद गेट को नया ताला लगा दिया।
इस प्रकार से मोहल्ला वासियों की सूझबूझ से बेजुबान की जान बचाई गई। जैसे ही कुत्ता गेट से बाहर आया तो मोहल्ले निवासियों ने उसे दूध और बिस्किट डालें। कुत्ता इतना भूखा था कि दूध पीने के बाद जब उसने बिस्किट खाए। कमजोर हो जाने की वजह से उसके मुंह में बिस्कुट फंस रहे थे। वहीं पर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की डॉग रेस्क्यू टीम भी पहुंची उसने उसे कुत्ते को अपने कब्जे में लिया और लेकर चले गए।
ये भी पढ़ेंः अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here