Scooty चोर को लोगों ने पकड़ा रंगे हाथ, शरेआम दे रहा था वारदात को अंजाम
Friday, Aug 02, 2024-07:45 PM (IST)
जम्मू : जम्मू में शुक्रवार को लोगों ने एक स्कूटी चोर को धर-दबोचा। उसकी पहचान रोहन (19) निवासी ऊधमपुर के रूप में हुई है, जोकि जम्मू के एक बैंक के बाहर से लोगों की स्कूटियों पर नकली चाबियां लगाकर उन्हें चोरी कर रहा था। उसे बैंक के एक कर्मी ने कैमरे में यह हरकत करते देख लिया, जिसके बाद उन्होंने इस चोर को सड़क पर स्कूटी चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। जहां लोगों ने उक्त इलाके से और भी दोपहिया वाहन चोरी होने की बात की, जिसके आरोप पकड़े गए चोर पर लगाए गए। इसके चलते स्कूटी चोरी के मामलों में युवक ने अपनी संलिप्तता कबूल की।
ये भी पढ़ेंः फेक क्रिप्टोकरेंसी मामले में ED की छापेमारी, लेह-लद्दाख से सोनीपत तक जुड़े हैं कारोबार के तार
वहीं बैंक कर्मी ने बताया कि उसने कैमरे में देखा कि इस चोर ने कई स्कूटियों पर चाबियां लगाईं, लेकिन यह अपनी नकली चाबियों से उन स्कूटियों के लॉक नहीं खोल पाया, जिसके कुछ समय बाद इस चोर की नकली चाबियों से एक स्कूटी का लॉक खुल गया और यह उस स्कूटी को वहां से ले जाने लगा। इसके बाद हम सभी ने इसे सड़क पर स्कूटी चोरी कर ले जाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने लोगों द्वारा पकड़े गए चोर को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।
ये भी पढ़ेंः Sad News: Kupwara में भयानक हादसा, तीन लोगों की मौके पर मौ*त