PDP विधायक Mir Fayaz का NC पर हमला, बोले "LG सरकार, नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार से बेहतर"

Monday, May 19, 2025-04:57 PM (IST)

 कुपवाड़ा ( मीर आफताब )  : कुपवाड़ा से पीडीपी के वरिष्ठ नेता और विधायक Mir Mohammad Fayaz ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) सरकार पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मौजूदा उपराज्यपाल (LG Sinha) सरकार अब नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार से ज्यादा बेहतर काम कर रही है।

ये भी पढ़ेंः  J&K : DC के औचक दौरे से मचा हड़कंप, गैरहाजिर कर्मचारियों की आई शामत

मीर फैयाज ने उमर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस की मौजूदा सरकार को बने हुए 7 महीने हो चुके हैं, लेकिन अब तक किसी भी विकास कार्य के लिए फंड आवंटित नहीं किया गया है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री खुद वित्त मंत्री हैं, तो फिर अब तक फंड क्यों नहीं दिया गया?

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News