J&K : जम्मू के DMO पर जानलेवा हमला, जमकर हुई पत्थरबाजी

Tuesday, May 13, 2025-04:10 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह) : जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव के बाद उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद डिप्टी सीएम सुरेंद्र चौधरी ने अवैध खनन (माइनिंग) के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं। इसी कड़ी में, कुछ जिलों के डीएमओ अवैध खनन को रोकने में असफल रहे, जिसके चलते उन्हें सस्पेंड भी कर दिया गया था।

आज जम्मू में कुछ लोग जम्मू तवी में अवैध माइनिंग कर रहे थे। जब इस घटना की जानकारी जम्मू जिले के डीएमओ को मिली, तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई के दौरान अवैध खनन में संलिप्त अज्ञात लोगों ने डीएमओ और पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया।

PunjabKesari

हमले के बाद आरोपी अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस पार्टी की गाड़ी पर भी पथराव किया, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। हालात को गंभीर होता देख जम्मू-कश्मीर पुलिस के जम्मू मुख्यालय से डीएसपी भी मौके पर पहुंचीं।

जम्मू के नवाबाद थाने के एसएचओ दीपक पठानिया, सतवारी थाने के एसएचओ जेपी सिंह, बेली चरण पुलिस पोस्ट और कैनाल रोड पुलिस पोस्ट के अधिकारी भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। तालाब तिलो पुलिस पोस्ट के अधिकारी भी वहां पहुंचे और स्थिति को काबू में किया।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News