J&K : कुख्यात नाबालिग देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार, पुलिस पार्टी पर किया था हमला

Sunday, May 18, 2025-09:19 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह) : जम्मू जिले के मीरान साहिब थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक कुख्यात और हार्डकोर नाबालिग अपराधी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।

यह गिरफ्तारी एफआईआर नंबर 53/2025 के तहत की गई है, जो भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109, 132, 191(2) और आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत दर्ज की गई है।

पुलिस के मुताबिक, यह आरोपी पहले भी कई गंभीर मामलों में शामिल रहा है। आरोपी ने इससे पहले बाड़ी ब्राह्मणा थाना, सांबा की एक पुलिस पार्टी पर हमला किया था और उस मामले में भी एफआईआर नंबर 89/2024 NDPS एक्ट की धारा 8/21/22/25/29 तथा एफआईआर नंबर 53/2025 BNS की विभिन्न धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

PunjabKesari

जम्मू पुलिस ने बताया कि अपराध और नशा तस्करी जैसी गतिविधियों के खिलाफ उनकी कार्रवाई लगातार जारी है। लोगों की सुरक्षा और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हर जरूरी कदम उठा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News