पाकिस्तानी Drone की हरकत से मची हलचल, इलाके के लोगों से की गई ये अपील
Saturday, Sep 06, 2025-05:42 PM (IST)

पुंछ: बीते दिनों उपमंडल मेंढर के कई क्षेत्रों में संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन की हरकत देखने के बाद जहां सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुंछ मोहन शर्मा ने उपमंडल मेंढर के अंतर्गत भारत-पाक नियंत्रण रेखा स्थित सीमावर्ती बालाकोट सैक्टर का दौरा कर हालात का जायजा लिया।
इस अवसर पर मोहन शर्मा ने नियंत्रण रेखा पर तैनात सुरक्षाबलों का कुशलक्षेम जाना। इसके उपरांत उन्होंने नियंत्रण रेखा के करीब बसे ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों से भेंट की और कई महत्वपूर्ण मुद्दों एवं सुरक्षा से जुड़े मामलों पर चर्चा की। इस अवसर पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि आप लोग देश के वे सिपाही हैं जो बिना हथियार के देश की सरहद की रक्षा करते हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आप क्षेत्र में कभी भी कोई संदिग्ध ड्रोन देखें तो फौरन उसकी जानकारी सुरक्षाबलों/पुलिस को दें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here