जम्मू-कश्मीर के में दिखी पाकिस्तानी Drone की हलचल, हरकत में सुरक्षा बल

Saturday, Nov 22, 2025-12:08 PM (IST)

सांबा (अजय): भारत पाकिस्तान इंटरनेशनल बार्डर पर बीती रात सांबा जिले के रीगाल गांव में बीती रात एक संदिग्ध ड्रोन की हलचल देखें जाने के बाद तड़के सुबह जम्मू कश्मीर पुलिस, एसओजी और बीएसएफ द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि इस दौरान कुछ भी संदिग्ध चीज बरामद नहीं हो पाई। यह अंदाजा लगाया सकता है कि ड्रोन ड्रापिंग नहीं हो पाई। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने बार्डर के सभी इलाकों खेतों और कंटीली झाड़ियों को पूरी तरह खंगाला और लोगों से भी पूछताछ की । 

जानकारी अनुसार शुक्रवार की रात रीगाल गांव के इलाके में कुछ समय के लिए पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन हलचल देखी गई जो कि फिर वापिस पाकिस्तान की तरफ ही चला गया। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान इन दिनों इंटरनेशनल बार्डर पर ड्रोन ड्रापिंग की लगातार कोशिश कर रहा है और इसके चलते जम्मू से लेकर लखनपुर बार्डर पर लगातार हर दिन हलचल देखने को मिल रही है। वहीं इससे पहले भी इन इलाकों में नशे की खेप और हथियार बरामद हो चुके हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News