Pakistan की नई करतूत आई सामने, सीमा पार से भेजी Heroin की बड़ी खेप
Monday, Oct 27, 2025-01:01 PM (IST)
आर.एस.पुरा (मुकेश) : सीमा सुरक्षा बल (BSF) और जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दोनों सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान की तरफ से हुई संदिग्ध ड्रोन गतिविधियों को नाकाम करते हुए आर.एस.पुरा सेक्टर के सीमावर्ती गांव बिधिपुर के खेतों से बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने खेतों में छिपाई गई लगभग 5 किलो 300 ग्राम हेरोइन बरामद की। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 25 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
इस मौके पर डीआईजी बीएसएफ सेक्टर आर.एस. पुरा चित्रपाल सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीआईजी चित्रपाल ने बताया कि शुरुआती जांच से यह स्पष्ट है कि यह खेप पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के माध्यम से गिराई गई थी। बरामद नशीले पदार्थ को कब्जे में लेकर पुलिस को सौंप दिया गया है, और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि सीमा पार से ड्रोन के जरिए नशीले पदार्थों की तस्करी की कोशिशें लगातार जारी हैं, लेकिन बीएसएफ और पुलिस की सतर्कता से एक और बड़ी तस्करी की कोशिश नाकाम हो गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
