Pahalgam Attack : हमले की इस आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी, जारी की यह बड़ी चेतावनी

Tuesday, Apr 22, 2025-06:43 PM (IST)

जम्मू : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले को लेकर आतंकी संगठन की स्टेटमैंट सामने आई है। आतंकी संगठन 'कश्मीर रैसीस्टैंस' की तरफ से कहा गया है कि राज्य में 85,000 से अधिक डोमिसाइल गैर-स्थानीय लोगों को जारी किए जा चुके हैं, जिससे भारतीय अधिकृत जम्मू और कश्मीर में जनसांख्यिकीय परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त हो रहा है। ये गैर-स्थानीय लोग पर्यटकों के रूप में यहां आते हैं, डोमिसाइल प्राप्त करते हैं और फिर इस तरह व्यवहार करते हैं जैसे यह ज़मीन उनकी हो। इसके परिणामस्वरूप, जो लोग अवैध रूप से बसने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ हिंसा की जाएगी।

बता दें कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम इलाके में मंगलवार को संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में 1 पर्यटक की मौत हो गई है, जबकि 4 घायल हो गए है। हमले में कुल 12 पर्यटक घायल हो गए है। एक पर्यटकों का समूह सुबह-सुबह यहां घूमने गया था। जहां अज्ञात बंदूकधारियों ने पर्यटकों पर गोलियां चला दीं, जिससे कई लोग घायल हो गए। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है, जो वर्षों तक उग्रवाद से प्रभावित रहा है।  


Content Editor

Subhash Kapoor

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News