Jammu Kashmir में लोगों को मिली राहत, Main नेशनल हाईवे पर यातायात शुरू
Thursday, Apr 24, 2025-11:56 AM (IST)

जम्मू : जम्मू संभाग के रामबन में बादल फटने के बाद से बंद पड़े जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को चौथे दिन वनवे ट्रैफिक बहाल कर दिया गया है। यातायात में सबसे पहले रविवार से फंसे वाहनों को भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्र से बाहर निकाला गया।
ये भी पढ़ेंः Breaking New: Udhampur में आतंकियों व सुरक्षा बलों में मुठभेड़, 1 जवान शहीद
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और अन्य एजैंसियों ने कड़ी मशक्कत के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग को वनवे ट्रैफिक के चलने लायक बनाया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार हाईवे को दोतरफा यातायात के लिए बहाल करने में अभी कुछ दिन का समय और लग सकता हैं। वहीं जिला प्रशासन व बचाव और राहत टीमों ने रामबन में मलबे में दबे घरों और वाहनों को साफ करने का काम बुधवार को भी जारी रखा। प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है ताकि प्रभावित लोगों को राहत मुआवजा जल्द जारी हो सकें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here