OMG! हाईवे पर चलती कार से कूदा ड्राइवर, बिना चालक के दौड़ती रही गाड़ी

Wednesday, Jan 21, 2026-04:15 PM (IST)

गांदरबल (मीर आफताब): जम्मू-कश्मीर के गांदरबल ज़िले के वुस्सान क्षेत्र में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा पेश आया। वुस्सान पेट्रोल पंप के पास हाईवे पर एक ऑल्टो कार (रजिस्ट्रेशन नंबर JK16B-7673) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब कार चालक ने कथित तौर पर चलती गाड़ी से छलांग लगा दी।

PunjabKesari

अधिकारियों के मुताबिक, वाहन कंगन से गांदरबल की ओर जा रहा था। इसी दौरान चालक के अचानक कार से कूद जाने के बाद वाहन बिना चालक के आगे बढ़ता रहा और सड़क किनारे जा टकराया, जिससे कार को भारी नुकसान पहुंचा।

PunjabKesari

हादसे में घायल चालक की पहचान मोहसिन शौकत भट, पुत्र शौकत अहमद भट, निवासी चन्नर कंगन के रूप में हुई है। उसे पैर में गंभीर चोटें आई हैं। घायल को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) वुस्सान ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News