Omar सरकार ने मंत्रियों को सौंपी जिलों की जिम्मेदारी
Monday, Dec 09, 2024-08:03 PM (IST)
जम्मू : मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने कैबिनेट मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंपा है ताकि वे अच्छे ढंग से कामकाज की समीक्षा एवं देखभाल कर सकें। सामान्य प्रशासनिक विभाग (जी.ए.डी.) की ओर से जारी आदेश के तहत मंत्रियों को जिलों की जिम्मेदारी प्रदान की गई है जिसमें उपमुख्यमंत्री सुरेन्दर चौधरी को जम्मू, पुंछ, अनंतनाग और शोपियां जिला सौंपा गया है। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सकीना इत्तू को कुपवाड़ा, श्रीनगर, कठुआ और सांबा जिले की जिम्मेदारी दी गई है। जलशक्ति विभाग के मंत्री जावेद अहमद राणा को डोडा, राजौरी, पुलवामा और बारामूला का प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह कृषि, उत्पाद एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री जावेद अहमद डार को गांदरबल, बडगाम, किश्तवाड़ और रामबन जिला सौंपा गया है।
ये भी पढे़ंः Breaking News: जम्मू-कश्मीर में बारूदी सुरंग में Blast, जवान शहीद
खाद्य, नागरिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले, ट्रांसपोर्ट मंत्री सतीश शर्मा को रियासी, उधमपुर, कुलगाम और बांडीपोरा जिले की जिम्मेदारी दी गई है। यह मंत्री संबंधित जिला अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे ताकि चल रहे विकास कार्यों एवं आगामी योजनाओं को लेकर तालमेल कायम करते हुए निगरानी की जा सके। इससे पहले उपराज्यपाल की ओर से संबंधित विभागों के प्रमुखों को जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी ताकि विकास कार्यों की निगरानी की जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here