Jammu Breaking : इस जिले में बिगड़े हालात! Internet हुआ बंद
Saturday, Apr 05, 2025-02:03 PM (IST)

डोडा(पारुल दुबे): सनातन दराम सभा के अध्यक्ष भद्रवाह ने एक लिंक शेयर किया था। इस लिंक शेयर करने के बाद भद्रवाह में बवाल मच गया।
यह भी पढ़ेंः Kathua के इस जिले में हुई Firing, मची दहशत
जानकारी के अनुसार इस पोस्ट के शेयर करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग भड़के हुए हैं। उन्होंने रात भर भद्रवाह में विरोध प्रदर्शन किया और सनातन दराम सभा के अध्यक्ष भद्रवाह वृंदर राजदान को फांसी देने की मांग की।
यह भी पढ़ेंः आतंकियों द्वारा बंधक बनाए परिवार का बयान आया सामने, खबर पढ़ खड़े हो जाएंगे रौंगटे
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एफ.आई.आर. दर्ज की लेकिन उसी समय वरिंदर राजदान की वीडियो समाने आ गई। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि जो पोस्ट उनके द्वारा शेयर की गई थी उसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी को तंज कसा है लेकिन भद्रवाह के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इसे दूसरी रंगत देने की कोशिश की है। माहौल अधिक तनावपूर्ण न हो और कोई बड़ी घटना न घटे इसके लिए अब जिला प्रशासन ने भद्रवाह में मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः BSF ने मार गिराया पाकिस्तानी घुसपैठिया, भारत में घुसने की कर रहा था कोशिश
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here