Jammu के इस जिले में हथियारबंद व्यक्ति ने युवक का किया पीछा, जांच में जुटी पुलिस
Friday, Apr 04, 2025-11:55 AM (IST)

मजालता(अजय सिंह): उधमपुर जिले की मजालता तहसील में गत रात एक हथियारबंद ने युवक का पीछा किया। इस दौरान वह मौके से तेजी से भाग गया जिसके चलते घायल भी हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ेंः Social Media Users को जारी हुई Warning, किया यह काम तो Block हो जाएगा Account
जानकारी के अनुसार युवक ने बताया कि वह दिहाड़ी लगाकर घर जा रहा था कि रास्ते में एक संदिग्ध हथियारबंद ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। इसके चलते डर के मारे वह लगातार भागता रहा और फिर गिर गया। इस दौरान उसे कुछ चोटें भी लगी हैं।
यह भी पढ़ेंः नवरात्रों दौरान Mata Vaishno Devi पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, इस बार इतने लाख श्रद्धालु करेंगे दर्शन
वहीं मजालता अस्पताल में इलाज के दौरान युवक ने बताया कि इसकी जानकारी उसने पुलिस को दे दी है। पीछा करने वाला एक व्यक्ति कौन था इस बारे में उसे जानकारी नहीं है। उसने बताया कि पीछे करने वाले व्यक्ति ने अपने हाथ में बंदूक ली हुई थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here