J&K में चार दिवसीय किसान मेले का आयोजन, Omar Abdullah ने किया उद्घाटन
Wednesday, Nov 20, 2024-07:16 PM (IST)
आर.एस.पुरा (मुकेश) : शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (स्कॉस्ट) चट्ठा जम्मू में बुधवार को चार दिवसीय राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन एवं मेले की शुरुआत हो गई। इस मौके पर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला मुख्य तौर पर उपस्थित रहे, जिन्होंने इस चार दिवसीय राष्ट्रीय किसान सम्मेलन एवं मेले का उद्घाटन किया।
इसके अलावा उनके साथ उप मुख्यमंत्री सुरेंद्र कुमार चौधरी, कृषि मंत्री जावेद अहमद डार, स्कॉस्ट जम्मू के उप कुलपति प्रोफेसर बी एन त्रिपाठी तथा विधायक डॉक्टर नरेंद्र सिंह विशेष तौर पर उनके साथ उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (स्कॉस्ट) चट्ठा जम्मू में शुरू हुए राष्ट्रीय किसान सम्मेलन तथा मेले का उद्घाटन करने के उपरांत वहां पर लगे स्टॉल्स का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने पशु मेले के अलावा खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत करवाने के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों की भी शुरुआत करवाई।
ये भी पढे़ंः माता-पिता हो जाएं सावधान ! SSP ने जारी किए आदेश... बच्चों को वाहन दिया तो...
मेले में जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ पड़ोसी राज्य पंजाब हरियाणा, हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों के किसान भी हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हुए हैं। राष्ट्रीय किसान सम्मेलन एवं मेले का उद्घाटन करने के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू कश्मीर में कृषि को बढ़ावा देने के लिए कृषि से जुड़े हुए सभी विभागों को तालमेल बनाकर काम करने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए कृषि की भूमिका काफी अहम रहती है। ऐसे में उनकी सरकार का प्रयास रहेगा की प्रदेश में कृषि को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं।
उन्होंने शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (स्कॉस्ट) चट्ठा जम्मू की तरफ से किसानों की बेहतरी के लिए किया जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि पहले के मुकाबले अब कृषि विश्वविद्यालय के समक्ष चुनौतियां काफी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है। ऐसे में किसानों को जागरूक करने के साथ-साथ उन सब चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है जिससे किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी हो सके और किसान आधुनिक तकनीक के साथ जुड़ सकें। इससे पहले जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र कुमार चौधरी तथा विधायक डॉ नरेंद्र सिंह ने अपने विचार रखे और कृषि के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए अपने सुझाव रखें।
स्कॉस्ट जम्मू के उप कुलपति प्रोफैसर बी एन त्रिपाठी ने कृषि विश्वविद्यालय की उपलब्धियां को गिनाया और बताया कि किस तरह से कृषि विश्वविद्यालय किसानों को आधुनिक तकनीक के साथ जोड़ने के साथ-साथ रिसर्च के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि वैज्ञानिक लगातार किसान वर्ग की भलाई के लिए काम कर रहे हैं। इस मौके पर जम्मू संभाग के उन्नत किसानों को मुख्यमंत्री की तरफ से सम्मानित किया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here