हाय गर्मी ! Jammu में सूरज देवता ने फिर दिखाए तेवर, गर्मी से बेहाल हुए लोग
Sunday, May 26, 2024-02:57 PM (IST)
जम्मू : बीते दिन शाम को हुई हल्की बारिश से जम्मू वासियों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली थी कि सूरज देवता और गर्मी ने फिर लोगों को अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए। दोपहर को जम्मू संभाग में पारा एक बार फिर 42 डिग्री तक रिकोर्ड किया जाता है। लोग भीषण गर्मी से बेहाल है। तेज धूप व हीट वेव के कारण लोगों के लिए घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। सूरज की तपिश से लोगों के साथ-साथ जीव-जन्तू भी बेहाल हैं। तपिश और लू से बचने के लिए राहगीरों के साथ-साथ दोपहिया वाहन चालकों ने भी अपने चेहरों को ढंक रखा है।
ये भी पढ़ेंः Jammu News: पटरी से उतरी मालगाड़ी, कटरा-उधमपुर रेल मार्ग हुआ बाधित
मौसम विभाग के अनुसार 30 मई तक जम्मू संभाग में हीट वेव का प्रकोप जारी रहेगा। इसके चलते लोगों को अभी कुछ दिन और भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सैल्सियस व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सैल्सियस रहेगा।