जम्मू-कश्मीर की Ring Road पर अब वाहनों को देना पड़ेगा टोल, पढ़ें पूरी खबर

Thursday, Oct 03, 2024-06:19 PM (IST)

आर.एस. पुरा  (मुकेश): अगर आप रिंग रोड पर सफर कर रहे हैं तो अब आपको जेब ढीली करनी पड़ सकती है, क्योकि अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (नैशनल हाईवे ऑथरिटी) ने रिंग रोड पर गांव दुंडपुर के समीप टोल लगाने का फैसला किया। जिसका निमार्ण कार्य शुरू हो चुका है, जैसे ही काम पूरा होता है तो यहां वाहनों चालकों से टोल लिया जाएगा, इससे रिंग रोड पर सफर करने वाले यात्रियों को टोल की रूप में कीमत चुकानी पड़ेगी।

ये भी पढ़ेंः  करवा चौथ स्पैशल: करवा चौथ पर ढाना है कहर तो इस लुक को करें कैरी, जो आपको बनाएगी  Royal

 वहीं टोल लगाने को लेकर लोगों से पूछे जाने पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। कुछ लोग इसे सही कह रहे हैं, जबकि अधिकतर लोग इसके खिलाफ दिखे। राकेश चौधरी ने बताया कि कुछ किलोमीटर दूर सरोर टोल प्लाजा है। हालांकि कुछ देर के लिए इसे बंद किया गया। उनका कहना है कि दो जगहों पर अगर टोल लगाना ठीक नहीं है क्योंकि इससे लोगों को दोहरा टोल देना पड़ेगा। वाहन चालक सुरेन्द्र कुमार कहते हैं कि अभी सड़क काम पूरी तरह से मुक्मल नहीं हुआ है ऐसे में टोल अभी नहीं लिया जाना चाहिए। गौरव कुमार के मुताबिक अगर बेहतर सड़क चाहिए तो टोल देना पड़ेगा। उनकी मांग है कि लोकल वाहन चालकों को टोल फ्री होना चाहिए। उनका कहना था कि उनकी मांग है कि एक ही जगह टोल लिया जाना चाहिए। पंचायत खंदवाल के सरपंच सोनम दीप ओलख बताते हैं कि रिंग रोड के लिए किसानों ने भूमि दी है तब जाकर रोड तैयार हुई। उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि सरकार की गाइड लाईन के मुताबिक जहां टोल प्लाजा लगता है उस जिला जम्मू के नंबर वाले वाहन चालकों को टोल माफ होता है। उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा पर लोकल वाहन चालकों से टोल वसूला नहीं जाना चाहिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News