J&K में विधान सभा चुनाव का शोर, उमर अब्दुल्ला ने इस क्षेत्र से भरा नामांकन
Thursday, Sep 05, 2024-04:42 PM (IST)
श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनएसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए गुरुवार को बडगाम सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक प्रवक्ता ने कहा, ''उमर अब्दुल्ला ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बडगाम निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।''
ये भी पढे़ं ः जम्मू-कश्मीर में फिर मिला मोर्टार शैल, हरकत में आए सुरक्षा बल
उमर अब्दुल्ला के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता आगा रूहुल्ला मेहदी, आगा महमूद, पार्टी कोषाध्यक्ष शम्मी ओबेरॉय और राज्य सचिव शौकत मीर भी मौजूद थे। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री 2 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने बुधवार को अपने पारिवारिक गढ़ माने जाने वाले गांदरबल से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here