''''जाको राखे साइयां मार सके ना कोय'''', हैरान कर देगी पूरी घटना
Monday, Jul 22, 2024-05:11 PM (IST)
गांदरबल ( मीर आफताब ) : यह बात सच साबित हो चुकी है कि जिसे ऊपर वाला बचाता है उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। कश्मीर घाटी में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है जिसके चलते लोग गर्मी से राहत पाने के लिए ठंडे पानी में नहाने के लिए नदियों और झरनों का रुख कर रहे हैं। ऐसे में एक ऐसी घटना सामना आई है, जिसमें गांदरबल के प्रसिद्ध बरूला झरने में नहाते हुए दो युवक बहाव तेज होने के कारण बीच में ही फंस गए, और बीस मिनट तक वहीं फसे रहे।
ये भी पढ़ें: Kashmir में पर्यटकों की लगातार आमद तोड़ेगी सारे Record, 2024 में अब तक इतने आ चुके Tourist
बता दें कि आज जब गांदरबल जिले के प्रसिद्ध बरूला झरने में कई लोग नहा रहे थे, तभी पानी का बहाव अचानक तेज हो गया, जिसके कारण दो युवक झरने के बीच में काफी देर तक तेज बहाव में फंसे रहे। क्योंकि कई लोगों की कोशिशों के बावजूद भी वे उन तक नहीं पहुंच सके। जिस दौरान दोनों युवक बीस मिनट तक झरने के बीच में एक सीमेंट की दीवार से चिपक कर बैठे रहे। इस दौरान युवक पहले पानी में बह गऐ और बाद में भगवान की दया से दोनों बच गए, लेकिन दोनों के शरीर पर काफी चोटें आई हैं।
ये भी पढ़ेंः Sad News:अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन, 3 की मौके पर मौ@त, 5 साल की बच्ची गम्भीर घायल