NIA की आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई, जम्मू-कश्मीर में कुर्क की संपत्तियां

5/10/2024 11:24:05 AM

नई दिल्ली: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एन.आई.ए.) ने देश में आतंकी नैटवर्क पर अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में आतंकवादी संगठन हिज्ब-उल-मुजाहिदीन के सदस्यों की 4 और संपत्तियों को जब्त कर लिया। यह कार्रवाई एन.आई.ए. द्वारा कश्मीर और भारत के अन्य हिस्सों में आतंकी ढांचे को नष्ट करने के अपने अभियान के तहत प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन ‘जैश-ए-मोहम्मद' (जे.ई.एम.) के एक शीर्ष आतंकवादी की 6 अचल संपत्तियों को जब्त करने के एक दिन बाद हुई है।

यह भी पढ़ें :  श्रीनगर लोकसभा सीट से PDP उम्मीदवार को आयोग ने जारी किया नोटिस, जानें क्या है वजह

एन.आई.ए. की जांच के अनुसार बृहस्पतिवार को कुर्क की गई 4 संपत्तियां आतंकवाद के जरिए अर्जित की गई थीं। एन.आई.ए. की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जिन संपत्तियों का इस्तेमाल आतंकी साजिश रचने और आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए किया गया था, वे आरोपी मोहम्मद आलम भट्ट, मोहम्मद यूसुफ ख्वाजा, शब्बीर अहमद गखड और जाकिर हुसैन मीर की थीं, जो हिज्बुल के पाकिस्तान स्थित आकाओं/गुर्गों/ हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडरों से जुड़े थे। एन.आई.ए. की जांच से पता चला है कि चारों अस्त्र-शस्त्र, गोला-बारूद और मादक पदार्थों की अवैध आपूर्ति में शामिल थे। एन.आई.ए. ने कहा कि ये लोग कश्मीर में आतंकवाद फैलाने और मजबूत करने में सक्रिय रूप से लगे हुए थे। एन.आई.ए. ने कहा कि गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत कुर्क की गई 4 संपत्तियों में 2 अचल संपत्तियां शामिल हैं, जिनमें कुपवाड़ा के करनाह इलाके में आलम भट्ट और मोहम्मद यूसुफ ख्वाजा का एक-एक घर भी शामिल है। इसमें कहा गया है कि टाटा सूमो वाहनों के रूप में 2 चल संपत्तियां भी कुर्क की गई हैं।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News